बलरामपुर – जिले के कुसमी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रामनवमी के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। सात साल की एक बच्ची की लाश पास के कुएं में तैरती हुई मिली, जिससे त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची कल सुबह से ही लापता थी। परिजनों ने उसे आसपास बहुत ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रामनवमी की रात को यह खबर मिली कि एक कुएं में बच्ची की लाश दिखी है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गई और गलती से गिर गई होगी। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।