छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक हाथी की मौत ने वन विभाग में हलचल मचा दी है। यह घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर बगड़ा जंगल की है, जहां सोमवार की सुबह हाथी का शव जंगल में मिला।
हाथी की मौत से जांच में जुटा वन विभाग
घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से तीन हाथियों का एक दल इस क्षेत्र में घूम रहा था। हालांकि, अब तक हाथी की मौत के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
स्थानीय प्रशासन की सतर्कता
वन विभाग ने स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों के साथ मिलकर जांच तेज कर दी है। यह घटना न केवल वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से चिंता का विषय है, बल्कि हाथी जैसे विशालकाय जीव की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है।