CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल हाफ योजना का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की 18 नवंबर को की गई घोषणा को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिल गई है। नई व्यवस्था दिसंबर 2025 से लागू होगी, जिससे लाखों परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा।
42 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
मंत्रिपरिषद के फैसले के अनुसार, अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिल पर 50% छूट मिलेगी। इससे लगभग 42 लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा, 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट पर 50% छूट का फायदा दिया जाएगा। इस प्रावधान से लगभग 6 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का बड़ा कदम
राज्य सरकार उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए राज्य की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है—
1 kW सोलर प्लांट पर 15,000 रुपये सब्सिडी
2 kW या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर 30,000 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी
सरकार का कहना है कि सौर ऊर्जा अपनाने से भविष्य में उपभोक्ताओं का खर्च कम होगा और “हाफ बिजली से फ्री बिजली” की दिशा में तेजी से प्रगति होगी।
पहले किए गए बदलाव से बढ़ा था असंतोष
1 अगस्त 2025 को राज्य सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में संशोधन करते हुए पूर्ववर्ती सरकार की 400 यूनिट सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी थी। इसके बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के बिजली बिल बढ़ गए थे, जिससे राज्यभर में नाराजगी बढ़ी।
इसी असंतोष को देखते हुए सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र के समापन के दिन 18 नवंबर को फिर से सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट करने की घोषणा की, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।
नई बिजली दरें (प्रतिमाह उपभोक्ता स्लैब)
| यूनिट स्लैब | ऊर्जा प्रभार (₹/यूनिट) |
|---|---|
| 0 – 100 यूनिट | ₹4.10 |
| 101 – 200 यूनिट | ₹4.20 |
| 201 – 400 यूनिट | ₹5.60 |
| 401 – 600 यूनिट | ₹6.60 |
| 600 यूनिट से अधिक | ₹8.30 |
