Chhattisgarh Dai Baba Diwas: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब बुजुर्गों के लिए एक खास पहल की है। 4 जून 2025 को पूरे राज्य में ‘दाई-बबा दिवस’ मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य बुजुर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और उन्हें समाज में सम्मान देना है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगेगा हेल्थ मेला
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप संचालक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को निर्देश जारी किए हैं कि 4 जून को हर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हेल्थ मेले का आयोजन किया जाए।

मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निभाएंगी अहम भूमिका
मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे बच्चों को प्रेरित करें कि वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी को हेल्थ मेले में लेकर आएं।