छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के बोरगांव के पास एक कार पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
कार सवार लोग कर्नाटक के बेंगलुरु से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में शामिल होने जा रहे थे।
यह हादसा सुबह 6:45 बजे तब हुआ जब कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसल गई और पुलिया से नीचे गिरकर एक पेड़ से टकरा गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन और पुलिस जांच
घटना के बाद एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को फरसगांव अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।