Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार कई अहम मुद्दों के साथ शुरू होने जा रहा है। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने जानकारी दी कि सत्र की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी और पहले ही दिन सरकार के महत्वाकांक्षी Vision@2047 का प्रस्तुतीकरण रखा गया है।
डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण या अन्य प्रश्न-उत्तर नहीं लिए जाएंगे। इस दिन पूरा फोकस छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास विजन पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि Vision@2047 को लेकर विस्तृत प्रेजेंटेशन होगा, जिसमें आने वाले वर्षों के लिए राज्य के विकास रोडमैप को सामने रखा जाएगा। इसके बाद इस पर सदस्यों की चर्चा होगी।
स्पीकर के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय Vision@2047 पर होने वाली पूरी चर्चा का जवाब देंगे और विकास संबंधी योजनाओं पर सरकार का दृष्टिकोण भी प्रस्तुत करेंगे।
