Chhaava Review:विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ आज, 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और इसमें विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया है। रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।
‘छावा’ को लेकर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ रिएक्शन!
फिल्म रिलीज होते ही दर्शक और क्रिटिक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। तरण आदर्श ने फिल्म को 4.5 स्टार देते हुए इसे “इतिहास, भावनाओं, देशभक्ति और एक्शन का बेहतरीन मेल” बताया। उन्होंने विक्की कौशल की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की।
दर्शकों को खूब पसंद आ रही है फिल्म
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे दर्शकों ने फिल्म को “शानदार, पावरफुल स्टोरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली फिल्म” बताया। सोशल मीडिया पर इसे विक्की कौशल के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा रहा है।
मराठा वीरता का जीवंत चित्रण
फिल्म को संभाजी महाराज की ऐतिहासिक गाथा के रूप में देखा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा –
“ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इतिहास को जीवंत करने वाला अनुभव है!”
फिल्म को लेकर क्रेज जारी!
शानदार सिनेमेटोग्राफी, दमदार एक्शन और देशभक्ति के जज्बे के कारण ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है!