छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए द्वितीय मुख्य परीक्षा 2025 का ऐलान किया है। जिन छात्रों के नंबर कम आए हैं, फेल हुए हैं या पूरक (सप्लीमेंट्री) में हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है दोबारा परीक्षा देने का।
यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हो रही है, जिसमें छात्रों को एक साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका मिलता है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन केवल ऑनलाइन होगा।
अगर कोई छात्र ग्रेड सुधार के लिए परीक्षा देता है और नंबर नहीं बढ़ते, तो पहले वाली मार्कशीट ही मान्य होगी।
यह परीक्षा बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा होगी – एक और अवसर अपने नंबर सुधारने का।
आवेदन की तारीखें:
बिना लेट फीस: 20 मई से 10 जून 2025 तक
लेट फीस के साथ: 11 जून से 20 जून 2025 तक
विशेष लेट फीस के साथ: 21 जून से 30 जून 2025 तक
बता दें, इस साल CGBSE ने 7 मई को 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी किए थे, जिसमें 5.6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।