CG Vyapam dress code rule: दुर्ग। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए नया ड्रेस कोड और एग्ज़ाम गाइडलाइन जारी कर दी है। जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 से 2:15 बजे तक किया जाएगा। जिले के 77 परीक्षा केंद्रों में कुल 28,235 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा से पहले इन निर्देशों का पालन जरूरी
अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन अवश्य कर लें।
परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।
गेट परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा।
प्रवेश के लिए फोटो युक्त मूल पहचान पत्र अनिवार्य है।
फ्रिस्किंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में समय लगेगा, इसलिए देरी न करें।
ड्रेस कोड सख्त, केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े मान्य
CG Vyapam ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े ही पहनकर आएं।
निम्न रंग पूरी तरह वर्जित हैं:
काला
गहरा नीला
गहरा हरा
जामुनी
मैरून
बैंगनी
गहरा चॉकलेट
साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट) की अनुमति होगी, लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान स्वेटर उतारना अनिवार्य है। स्वेटर के लिए आधी बांह या हल्के रंग का प्रतिबंध नहीं रहेगा।
धार्मिक/सांस्कृतिक पोशाक वालों के लिए विशेष नियम
ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा।
अतिरिक्त सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
फुटवियर और आभूषण पर सख्ती
केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी।
कान में किसी भी प्रकार का आभूषण पूरी तरह प्रतिबंधित है।
कौन-सी चीजें परीक्षा केंद्र में बिल्कुल नहीं ले जा सकते
मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी (इलेक्ट्रॉनिक), ईयरफोन
पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी
किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
नोट्स, किताबें या लिखित सामग्री
अनुचित साधनों पर सख्त कार्रवाई
परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर अभ्यर्थिता तुरंत रद्द कर दी जाएगी।
केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन लेकर आएं
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में केवल ब्लैक या ब्लू बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति होगी।
