Cg Naxalites Encounter: रायपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में कम से कम 27 नक्सली मारे गए, जिनमें माओवादी संगठन का टॉप लीडर नवंबल्ला केशव राव उर्फ वसवराज भी शामिल है। वसवराज पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
ऑपरेशन में चार जिलों की DRG टीम शामिल
यह संयुक्त ऑपरेशन नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) टीमों ने मिलकर चलाया। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि वसवराज अबूझमाड़ के जंगलों में छिपा हुआ है। उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई।
बरामद हुए आधुनिक हथियार
मुठभेड़ के बाद मौके से AK-47 राइफलें, विस्फोटक और अन्य आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई माओवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।
अबूझमाड़: नक्सली गतिविधियों का गढ़
अबूझमाड़ क्षेत्र लंबे समय से नक्सली हिंसा का केंद्र रहा है। लेकिन सरकार के लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों से अब इस क्षेत्र में माओवादियों की पकड़ कमजोर हो रही है। इस ताजा सफलता को सरकार की शांति बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि “नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर जिलों में DRG के जवानों ने अद्भुत साहस दिखाया है।” उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में कई नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं।
21 दिनों तक चला था विशेष अभियान
इसके पहले भी बीजापुर जिले में 21 दिन तक चले एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था। उस दौरान सुरक्षाबलों ने घने जंगलों में नक्सलियों के बंकर भी तबाह किए थे। सरकार का कहना है कि नक्सल मुक्त भारत का लक्ष्य 2026 तक पूरा किया जाएगा।