गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार चालक ने दो बाइकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के लिए बिलासपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।
घटना कहां हुई?
यह हादसा सेवरा गांव के पास पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुआ। कार (ब्रेजा CG31B2536) पेंड्रा से मरवाही की ओर जा रही थी, जबकि दोनों बाइकें मरवाही से पेंड्रा की ओर आ रही थीं।
मरने वालों के नाम:
गंगाराम
रामअवतार उर्फ पप्पू
भूपेंद्र
युवती – शानू केवंट
कार में मिली शराब की बोतल
परिजनों ने बताया कि आरोपी चालक स्नेहिल गुप्ता नशे में था और हादसे के बाद भी कह रहा था कि “तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।” उनका आरोप है कि चालक ने जानबूझकर बाइक सवारों को कुचला। पुलिस को कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं।
पुलिस कार्रवाई
एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
अस्पताल की अव्यवस्थाएं उजागर
हादसे के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठे। बताया गया कि दो शवों को एक ही फ्रीजर में रखा गया, जिससे अव्यवस्था सामने आई।
शोक और आक्रोश का माहौल
इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। परिजन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और आरोपी को जल्द सजा दिलाने की मांग की जा रही है।