CG Crime News: अभनपुर/धमतरी। होली के दिन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहले आरोपी ने पीड़ित के साथ खाना खाया, फिर अचानक चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी की है। मृतक लोचन निषाद (18 वर्ष) नवापारा नगर के वार्ड 19 का रहने वाला था। वह दोस्तों के साथ नवागांव नर्सरी पिकनिक मनाने गया था। वहीं, उसी के मोहल्ले का ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव भी पहुंचा। दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया।
इसी दौरान जब बाकी दोस्त बर्तन धोने में लगे थे, तभी ओमप्रकाश ने अचानक लोचन को धमकाया और चाकू से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि लोचन की मौके पर ही मौत हो गई।
दोस्तों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी ओमप्रकाश फरार है, जिसकी तलाश जारी है।