Cg CM Vishnudev Sai ने सत्ता की कमान संभालते ही,अपने काम का सिलसिला शुरू कर दिया है,उन्होंने मोदी की गारंटी का आव्हान करते हुए किए गए वादे पर अमल करना शुरू कर दिया है।
Chhattisgarh में दोबारा सत्ता में वापसी करते ही भाजपा अपने किए वादे पर काम करने की शुरूआत कर चुकी है। इसी से वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा चुनाव में बाजी को पलटते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 90 सीटों में से 54 पर जीत दर्ज कर कांग्रेस को भारी अंतर से हराया।
भारी अटकलों के बाद चुने गए CG CM Vishnudev Sai और उनके दोनों उप-मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा चुनाव में किए वादे अनुसार काम में जुट गए हैं।
एक ओर जहां घोषणा पत्र के मुताबिक नई सरकार ने कदम आगे बढ़ाने की शुरूआत कर ली है तो वहीं दूसरी ओर पहले ही कैबिनेट में 18 लाख से अधिक आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने को मंजूरी मिल गई है।
कुल मिलाकर अपने वादों पर अमल करना नई सरकार ने शुरू कर दिया है।बताया जा रहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह काम तेजी से किया जा रहा है।