रायपुर: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर आज सुबह CBI ने छापा मारा। रायपुर और भिलाई में उनकी संपत्तियों पर जांच चल रही है।
इस कार्रवाई से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताया है।
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि छापेमारी किस मामले से जुड़ी है। CBI ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कुछ दिन पहले भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED ने भी छापा मारा था, जिसमें लाखों रुपए नगद मिले थे।