धमतरी, कुरुद: नगर पंचायत ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 500 से ज्यादा ठेले, 300 फ्लेक्स, और 30 से अधिक दुकानों के शेड हटाए हैं। ये अभियान पिछले एक हफ्ते से चल रहा है और 12 जून तक जारी रहेगा।
बुलडोजर एक्शन से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
नगर पंचायत की टीम ने सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा कर बैठे ठेले वालों, दुकानदारों और फ्लेक्स लगाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पहले सभी को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन जब वे नहीं माने, तो बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई।
यातायात सुधारने की दिशा में बड़ा कदम
नगर पंचायत के CMO महेंद्र राज गुप्ता ने बताया कि यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि सड़क किनारे अवैध ठेले और दुकानों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी। आम लोगों को रोजाना परेशानी हो रही थी।
बदले में मिलेगा वैकल्पिक स्थान
CMO ने यह भी कहा कि जिनका अतिक्रमण हटाया गया है, उन्हें विकल्प के तौर पर व्यवस्थित जगह भी दी जा रही है ताकि उनका कारोबार प्रभावित न हो।
लोगों ने सराहा फैसला
इस कार्रवाई के बाद पूरे कुरुद में हड़कंप जरूर मचा है, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने इसे शहर को व्यवस्थित और ट्रैफिक मुक्त बनाने की दिशा में जरूरी कदम बताया है।