90’s के Bollywood celebrities के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं जिसमें सलमान खान, संजय दत्त, आमिर खान जैसे नामी स्टार्स शामिल हैं. आइए फोटोज को दिखाते हैं आपको.
90 के दशक में फिल्मी सितारे अपने अभिनय और लुक को लेकर सुर्खियों में तो रहते ही थे. साथ ही वे अपने लुक्स पर खूब एक्सपेरिमेंट भी करते थे.जिसे लोग खूब पसंद भी करते थे, हीरो हिरोइंस भी उस दौर में साथ में कई सारे फोटोशूट करवाते थे. उस दौरान तो उनके फोटोज काफी अट्रैक्टिव लगते थे, लेकिन अब के समय में उनकी तस्वीरों को देखें तो हंसी छूट जाएगी.
कुछ इसी तरह के फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं जिसमें Bollywood celebrities सलमान खान, संजय दत्त, आमिर खान जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं.
Sanjay Dutt का गजब का स्टाइल
वायरल फोटो में संजय दत्त और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फोटो शामिल है. जिसमे दोनों ब्लैंक एंड व्हाइट आउटफिट में गजब के दिख रहे हैं. फोटो में नजर आ रहा है की संजय ने सुष्मिता को बैक से पकड़ा हुआ है. इसमें दोनो ही स्टार्स के एक्सप्रेशन थोड़े अजीब हैं.मानो ऐसा लग रहा है की वे दोनों किसी को घूर रहे हो.
Salman Khan की तस्वीरों को देख नहीं रुकेगी हंसी
फोटोशूट में सबसे अधिक तस्वीरें Salman Khan के हैं. जिन्हें देख आप भी हंस पड़ेंगे. एक फोटो में तो सल्लू मियां को शॉटर्स और टी-शर्ट पहने सड़क पर खड़े देखा जा सकता है और अपने मुंह पर उन्होंने दोनों हाथ रखे हुए है.
वहीं एक फोटो में उनको कमर पर हाथ रखे हुए साइड पोज देते देखा जा सकता हैं. सलमान इसमें बिल्कुल लड़कियों के जैसे पोज दे रहे हैं.
Shahrukh Khan का फोटो भी हुआ वायरल
शाहरुख खान का पोज देख दिमाग ही हिल जायेगा, फोटो में एक्ट्रेस कार के बोनट पर लेटी हुई दिख रही है और किंग खान कार के ऊपर से ही उन्हें झांकते दिख रहे हैं. फोटो थोड़ा अटपटा सा लग रहा है।
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के फोटो को भी देख आप थोड़े अचरज में भी पड़ जायेंगे की ऐसी भी क्या जरूरत पड़ गई की ऐसे पोज देने पड़ गए ।