बिलासपुर। शहर में धर्मांतरण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते एक हफ्ते में ऐसे तीन मामले सामने आए हैं। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। आरोप है कि धर्म और प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्म बदलवाने की कोशिश की जा रही थी।
मस्तूरी थाना क्षेत्र से 4, राजेंद्र नगर से 3 गिरफ्तार
मस्तूरी थाना क्षेत्र में हिंदू संगठन से जुड़े पुर्णेंदू कुमार शर्मा ने शिकायत की थी कि गांव लावर भोथीडीह में रवि कुमार केंवट के घर प्रार्थना सभा हो रही थी। जब वे शुक्रवार शाम 7 बजे वहां पहुंचे, तो करीब 20-25 लोग मौजूद थे। आयोजन में हिंदू धर्म के लोगों को बुलाकर बाइबिल दी जा रही थी और धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
संगठन के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मस्तूरी से 4 और राजेंद्र नगर इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।