रायगढ़। जनपद पंचायत बरमकेला की ग्राम पंचायत मारोदरहा में उपसरपंच चुनाव को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, उपसरपंच बनने की लालसा में एक पंच ने कथित रूप से 9 अन्य पंचों को प्लेटिना बाइक देकर अपने पक्ष में वोट डलवाए और पद हासिल कर लिया।
बताया जा रहा है कि 10 मार्च 2025 को हुए चुनाव से पहले दिनेश डनसेना नाम के पंच ने चंद्रपुर (जिला सक्ती) के अरुण ऑटो से 100cc की प्लेटिना मोटरसाइकिलें खरीदकर बांटीं। आरोप है कि ये मोटरसाइकिलें वार्ड 1, 2, 4, 7, 8, 11, 12 और 15 के पंचों को दी गईं ताकि वे दिनेश के पक्ष में वोट दें।
इस पूरे सौदे में जिन पंचों के नाम सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं:
हुलसी बाई (वार्ड 11)
शकुंतला पटेल (वार्ड 12)
गंधरवी चौहान (वार्ड 15)
तेजराम उनसेना (वार्ड 1)
शक्राजीत साहू (वार्ड 2)
मोंगरा साहू (वार्ड 4)
संजय सिदार (वार्ड 7)
सुनीता सिदार (वार्ड 8)
विरोधियों ने कोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई लगातार टल रही
इस कथित खरीद-फरोख्त के खिलाफ विरोधी पक्ष ने एसडीएम कोर्ट बरमकेला में शिकायत की है, लेकिन सुनवाई लगातार टल रही है। आरोप है कि जानबूझकर कोर्ट में संबंधित फाइल समय पर नहीं भेजी जा रही, जिससे आरोपी को राहत मिल सके।
ऑडियो क्लिप से हो सकता है बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, सौदेबाजी से जुड़ी कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई हैं, जिनमें मोटरसाइकिल सौंपने और वोट के बदले डील की बातचीत होने का दावा किया गया है। अगर यह रिकॉर्डिंग सही साबित होती है, तो यह मामला ग्राम पंचायत स्तर के चुनाव में एक बड़ा भ्रष्टाचार कांड बन सकता है।
अब निगाहें अगली सुनवाई की तारीख पर
शिकायतकर्ता ने सबूत और गवाह तैयार कर लिए हैं। अब सबकी निगाहें कोर्ट की अगली तारीख पर टिकी हैं, जो बार-बार टलती जा रही है।
