धमतरी। जगदलपुर से रायपुर जा रही एक यात्री बस के आगे-पीछे बाइक सवार दो युवकों ने हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया। यह घटना धमतरी NH पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक चलती बस के सामने बाइक अड़ाकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने न तो अपनी जान की परवाह की और न ही यात्री बस की सुरक्षा की। यह खतरनाक हरकत धमतरी शहर से गुजरते समय की बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि वीडियो को देखकर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों बाइकर्स के अंडरग्राउंड होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।
