Bihar Crime: वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र होना महिला को पड़ा भारी , बोली- मुझे लगा था पति ने किया है फोन.. - News4u36
   
 

Bihar Crime: वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र होना महिला को पड़ा भारी , बोली- मुझे लगा था पति ने किया है फोन..

15 09 2022 woman 23072654
Bihar Crime: वीडियो काल पर निर्वस्त्र होना महिला को पड़ा भारी , बोली- मुझे लगा था पति ने किया है फोन..

बिहार की रहने वाली एक महिला को वीडियो काल पर गंदी हरकत करना पड़ा भारी, अब पछता रही,महिला के पति विदेश में रहते है। महिला के द्वारा यह आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे वीडियो कॉल किया था और कहा था कि वो उसका पति बोल रहा है जिसके बाद गंदी बात कर उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

बिहार के गोपालगंज की रहने वाली पीड़िता महिला को युवक ने परेशान कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक ने उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया है जिसके बाद अब वह पैसे की मांग कर रहा है। 

महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि बुधवार की रात को युवक ने वीडियो काल किया था जिसमे उसने खुद को महिला का पति बताकर उससे गंदी बाते करने लगा। बातों ही बातों में उसने निर्वस्त्र होने को कहा। 

पीड़िता का पति विदेश में रहकर काम करता है। अब महिला ने पुलिस स्टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कर कराई है, जिसमे उसने  बताया कि जब उसे वीडियो कॉल आया था तो आरोपी खुद को महिला का पति बताकर उससे बाते करने लगा था। महिला ने कहा – मुझे लगा था मैं अपने पति से बात कर रही हुं। जब वह अपना पति समझकर वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र हो गई तो उस आरोपी युवक ने महिला का एक निर्वस्त्र वाला वीडियो बना लिया, फिर उसी अश्लील वीडियो व तस्वीर को वाट्सएप्प पर  भेजकर एक लाख रुपये की मांग करने लगा। जब महिला ने पैसे नही देने की बात कही तो युवक ने रिकॉर्ड किए उस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।

इस वारदात से काफी घबराई हुई पीड़िता ने,गुरुवार की सुबह ही थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस भी अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है। बताया गया है की उक्त महिला का पति विदेश में रहकर काम करता है। महिला अपने एक छोटे बेटे के साथ घर पर रहती है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। जिस माेबाइल नंबर से युवक ने बात की थी उसका पता लगाया जा रहा है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें