सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिजनेस वुमन तान्या मित्तल और गायक अमाल मलिक के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों अक्सर साथ बैठकर बातें करते नजर आते हैं।
तान्या ने सुनाई राधा-कृष्ण की कहानी
शो के नए प्रोमो में तान्या को अमाल को राधा और कृष्ण की कहानी सुनाते देखा जा सकता है। कहानी सुनते ही अमाल के चेहरे पर भावुकता झलकने लगी।
अमाल मलिक बोले – “त्याग ही प्यार है”
कहानी सुनने के बाद अमाल ने सच्चे प्यार के बारे में अपनी राय दी। उन्होंने कहा –
“त्याग ही तो प्यार है।”
प्रोमो शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा – “तान्या ने अमाल को राधा-कृष्ण के प्यार की एक सुंदर कहानी सुनाई।”
बिग बॉस 19 की टाइमिंग
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स TV पर रात 10:30 बजे होता है।
