बिग बॉस 19’ हर बार की तरह इस सीजन में भी सुर्खियों में है। शो में ड्रामा और इमोशंस के बीच अब एक नया खुलासा हुआ है – शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बताया है कि वह कशिश अग्रवाल को डेट कर रहे हैं।
शहबाज ने शो में किया प्यार का इज़हार
‘बिग बॉस 19’ के लाइव फीड के दौरान शहबाज ने कहा,
“आज मुझे किसी की बहुत याद आ रही है, अपनी गर्लफ्रेंड की।”
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें सलाह दी गई थी कि शो में अपनी पर्सनल लाइफ का ज़िक्र न करें, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा – “उसका नाम कशिश है।”
इस बयान के बाद फैंस में सवाल उठने लगे कि आखिर कशिश अग्रवाल कौन हैं?
कौन हैं कशिश अग्रवाल?
कशिश अग्रवाल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 8 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
वे शहनाज गिल और शहबाज दोनों को फॉलो करती हैं। हालांकि वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं करतीं, लेकिन अब बिग बॉस के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
फैंस का रिएक्शन
शहबाज के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “भाभीजी से मिलने का अब इंतज़ार रहेगा।”
