सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में ड्रामा और विवाद लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन घर के अंदर नई तकरार और गरमा-गरमी देखने को मिल रही है। अब शो का ताज़ा प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्टर गौरव खन्ना का गुस्सा सभी घरवालों पर जमकर फूटता दिखा।
कप्तानी टास्क में मचा हंगामा
नए प्रोमो में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट कप्तानी की रेस में आमने-सामने नजर आए। इस दौरान टास्कमास्टर ने घरवालों से नए कप्तान के लिए वोटिंग करने को कहा। लेकिन गौरव को शहबाज बदेशा, जीशान कादरी और अमाल मलिक का सपोर्ट नहीं मिला।
गौरव खन्ना का गुस्सा फूटा
सपोर्ट न मिलने पर गौरव ने आपा खो दिया और घरवालों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा –
“सभी पाखंडी हैं। आपका कोई हक नहीं बनता मुझे ये कहने का कि मैं बैकफुट पर खेलता हूं। मैं जैसा हूं, वैसा ही हूं।”
फरहाना पर कुनिका सदानंद का गुस्सा
वहीं दूसरी तरफ, कुनिका सदानंद ने भी फरहाना भट्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस टास्क के बाद घर का माहौल और ज्यादा गरमा गया है।
