भिलाई। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र से एक ही दिन में तीन नाबालिग लड़के लापता हो गए हैं। 16 जून की शाम करीब 4:30 बजे तीनों किशोर बिना किसी को बताए घर से निकल गए और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
तीनों बच्चे भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर, मिनीमाता चौक के रहने वाले हैं। लापता किशोरों में एक 16 वर्षीय, एक 15 वर्षीय और एक 13 वर्षीय लड़का शामिल है। तीनों छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं और एक-दूसरे के पड़ोसी हैं।
परिजनों ने पहले खुद उन्हें आसपास तलाश किया, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और मोहल्ले व आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है। हालांकि बच्चों के पास मोबाइल न होने के कारण जांच में पुलिस को कोई बड़ा सुराग नहीं मिल पाया है।