दुर्ग। पाटन थाना क्षेत्र के पंदर ग्राम पंचायत में एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अरुण कुमार साहू (24 वर्ष) निवासी ग्राम कुम्हली, जामगांव के रूप में हुई है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। शव पंदर गांव के खेल मैदान के पास बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला।
मौके से पुलिस ने एक बाइक, पर्स, माचिस और मेजरिंग टेप बरामद किया है। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
