रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बारिश के मौसम को देखते हुए रेत खदानों से उत्खनन और परिवहन पर रोक लगा दी है। राज्य में अब 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत निकालने की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला पर्यावरण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है।
खनिज विभाग ने सभी कलेक्टरों और खनिज अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन करवाएं। प्रतिबंध के दौरान भी कई जगहों पर रेत का अवैध खनन और भंडारण किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
कुछ अनुज्ञप्तिधारी (लाइसेंसधारी) कारोबारी पहले ही रेत का स्टॉक कर चुके हैं, जिससे आम लोगों को मकान बनाने के लिए महंगी रेत खरीदनी पड़ सकती है। वहीं कई खदानें पहले से ही पर्यावरण स्वीकृति न मिलने के कारण बंद हैं।
सरकार ने साफ कर दिया है कि अब प्रदेश की कोई भी रेत खदान 15 अक्टूबर के बाद ही संचालित की जा सकेगी।