बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के सेरेंगाजोभी गांव में 7 मई की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की मांग पर पत्नी ने मना कर दिया, जिससे नाराज होकर पति ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, पहाड़ी कोरवा समुदाय का बबुआ रात करीब 11:30 बजे अपनी पत्नी ढिलो बाई से संबंध बनाना चाहता था। पत्नी के इंकार करने पर वह गुस्से में आ गया और पहले लात-घूंसे मारे, फिर पत्थर से सिर और छाती पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी पीड़िता के पिता सुखदेव ने कुसमी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे 8 मई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।