CG Patwari Bribery Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरगुजा संभाग की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह पटवारी नामांतरण और फावती चढ़ाने के लिए आवेदक से 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
घटना का पूरा विवरण
बलरामपुर जिले के हल्का नंबर 12 के पटवारी पवन पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने जमीन से जुड़े काम, जैसे नामांतरण और फावती चढ़ाने के लिए अजय पावले नाम के एक व्यक्ति से 12 हजार रुपये की मांग की।
अजय पावले ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत ACB से की। शिकायत मिलने के बाद सरगुजा संभाग की एसीबी टीम ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
रंगे हाथों दबोचा गया पटवारी
जाल के तहत आवेदक अजय पावले को रंग लगे हुए नोट दिए गए। वह पैसे लेकर पटवारी के घर पहुंचा। जैसे ही पटवारी पवन पांडेय ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई जारी
एसीबी टीम अब पटवारी से पूछताछ कर रही है और उसके घर व दफ्तर की तलाशी भी ली जा रही है।