बलरामपुर में एक स्कूली छात्रा के गर्भवती होने की खबर ने सनसनी फैला दी है। मामला पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा का है, जो 6 महीने की गर्भवती बताई जा रही है। छात्रा के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे पता चला मामला?
छात्रा की तबीयत बार-बार खराब होने के बाद हॉस्टल की अधीक्षिका ने उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह 6 महीने की गर्भवती है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल कल्याण समिति (CWC) ने मामले में दखल दिया।
क्या है पूरा मामला?
छात्रा का 19 साल के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, छुट्टियों के दौरान जब छात्रा अपने गांव गई थी, तब दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। कुछ समय बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद अस्पताल में हुई जांच से गर्भावस्था का पता चला।
पुलिस ने की कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद राजपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छात्रा के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छात्रा के परिजनों को भी थाने बुलाकर उनकी बात सुनी गई।