बलौदाबाजार: किसानों से रिश्वत लेने के आरोप में फंसी महिला पटवारी रितेश तंवर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिला प्रशासन ने पहले ही उसे निलंबित कर दिया था, और अब पटवारी संघ ने भी उसकी सदस्यता समाप्त कर दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रितेश तंवर अपने पति के जरिए रिश्वत लेती नजर आई। वीडियो सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। अब पटवारी संघ ने भी अनुशासनहीनता का मामला मानते हुए उसे बाहर कर दिया।
संघ ने क्यों लिया कड़ा फैसला?
संघ के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से उनकी छवि खराब हुई और रितेश तंवर ने अपने पद का दुरुपयोग कर किसानों के हितों की अनदेखी की। इसलिए संघ ने सख्त कदम उठाते हुए उसकी सदस्यता खत्म कर दी।