बालोद: जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां तहसीलदार आशुतोष शर्मा से चाकू की नोक पर 6,500 रुपये लूट लिए गए। यह वारदात तब हुई जब वे अपने घर से टहलने निकले थे।
रास्ता पूछने के बहाने चार बदमाशों ने उन्हें ऑटो में बिठा लिया और चाकू दिखाकर नकदी व पहचान पत्र छीन लिए। तहसीलदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने ऑटो के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है। इस घटना से इलाके की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।