बालोद: भालू की मौत का मामला: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड - News4u36
   
 
बालोद: भालू की मौत का मामला: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड

बालोद: भालू की मौत का मामला: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड

बालोद। तांदुला डेम में मिले भालू के शव के मामले में वन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है—

भूषण लाल ढीमर (वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, हर्राठेमा)

दरेश कुमार पटेल (परिसर रक्षक, मलगांव)

विशेखा नाग (परिसर रक्षक, नैकिनकुंवा)

क्या है मामला?

24 फरवरी को तांदुला डेम में भालू का शव तैरता मिला था। वन विभाग ने इसे गुपचुप तरीके से जंगल में दफना दिया। लेकिन जब एक महीने बाद भालू की तस्वीर वायरल हुई, तो हड़कंप मच गया।

जांच में सामने आया कि भालू के चारों पंजे गायब थे, जिससे वन विभाग पर सवाल उठने लगे।

अब आगे क्या होगा?

भालू के शव के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

रिपोर्ट आने के बाद और अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें