कटघोरा। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा के पास एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान विजय वर्मा (29 वर्ष) पिता केदार वर्मा, निवासी भवनी (जिला खैरागढ़) के रूप में हुई है। बताया गया कि विजय की शादी को सिर्फ एक साल हुआ था, और अपनी पहली शादी की सालगिरह से पहले ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घायल यात्रियों की पहचान तिलेश्वर वर्मा (32 वर्ष), मकुंदी वर्मा (49 वर्ष), अशोक वर्मा (35 वर्ष) और संजय वर्मा (35 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तिलेश्वर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा बिलासपुर-कटघोरा एनएच-31 पर सुतर्रा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि जहां दुर्घटना हुई वहां डिवाइडर के कारण सड़क बंद है और इसी जगह पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद अब तक एनएच और नाका प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की गई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
