बॉलीवुड में अगस्त 2025 में फिल्मों की बहार आने वाली है। जुलाई में जहां ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को लुभाया, वहीं अब अगस्त में भी एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। आइए जानें कौन-कौन सी फिल्में हैं लाइन में:
- सन ऑफ सरदार 2
रिलीज डेट: 1 अगस्त
स्टारकास्ट: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर
लंबे समय बाद इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल आ चुका है। दर्शकों को अजय की जबरदस्त एक्शन और इमोशन वाली कहानी देखने को मिलेगी।
- धड़क 2
रिलीज डेट: 1 अगस्त
स्टारकास्ट: सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी
करण जौहर की यह रोमांटिक फिल्म एक नई जोड़ी के साथ दिलों को छूने आ चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि पहले पार्ट की तरह यह फिल्म भी हिट होती है या नहीं।
- अंदाज़ 2
रिलीज डेट: 8 अगस्त
स्टारकास्ट: नताशा फर्नांडीज, आयुष कुमार, आकिशा
साल 2003 की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज़’ का सीक्वल अब नए चेहरों के साथ लौट रहा है। रोमांस और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म युवाओं को आकर्षित कर सकती है।
- उदयपुर फाइल्स
रिलीज डेट: 8 अगस्त
स्टारकास्ट: विजय राज
एक सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म समाज को झकझोर देने वाली है। इसमें गंभीर सामाजिक मुद्दों को दर्शाया गया है।
- वॉर 2
रिलीज डेट: 14 अगस्त
स्टारकास्ट: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी
यशराज की स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘वॉर 2’ का इंतजार हर एक्शन लवर को है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
- कुली
रिलीज डेट: 14 अगस्त
स्टारकास्ट: रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘वॉर 2’ से क्लैश होने के बावजूद ‘कुली’ को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
- परम सुंदरी
रिलीज डेट: 29 अगस्त
स्टारकास्ट: सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर
एक रोमांटिक कहानी जिसमें उत्तर भारत का लड़का और साउथ की लड़की मिलते हैं। फिल्म के गाने और लव स्टोरी पहले से ही चर्चा में हैं।
