Atishi Resigned : नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को उन्होंने राजभवन जाकर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा।
आतिशी के इस्तीफे के बाद एलजी ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
AAP की बड़ी हार, BJP की सत्ता में वापसी
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटें मिलीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की। पिछले चुनाव में AAP ने 62 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार उसे करारा झटका लगा।
भाजपा के नए मुख्यमंत्री की तलाश जारी
भाजपा ने ऐतिहासिक जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना बाकी है। पार्टी अगले 2-3 दिनों में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है।