रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हाल ही में अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस मौके पर, डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को आदिशक्ति मां बम्लेश्वरी का चित्र भेंट किया, जिसे प्रधानमंत्री ने बड़े आभार के साथ स्वीकार किया।
मुलाकात के दौरान, डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को छत्तीसगढ़ प्रदेश के रजत जयंती वर्ष की जानकारी दी और प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया, ताकि प्रदेश के विकास में और तेजी लाई जा सके।
चर्चा के दौरान, राज्य के विकास, जनहित योजनाओं और समग्र उत्थान के मुद्दों पर गहन और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ। डॉ. रमन सिंह ने इस मुलाकात को छत्तीसगढ़ के लिए बहुत लाभकारी बताया और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को प्रदेश के विकास के लिए नई ऊर्जा और दिशा देने वाला बताया।