वेब सीरीज पंचायत में फुलेरा के दामादजी यानी गणेश का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा से निकाह कर लिया। आसिफ ने 10 दिसंबर को अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वे व्हाइट शेरवानी में और जेबा रेड लहंगे में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में एक पल में आसिफ अपनी दुल्हन के माथे पर प्यार से किस करते हुए दिखते हैं, तो दूसरे पल में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आसिफ के फैंस भी इस खूबसूरत जोड़ी को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं, और कुछ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत मुबारक हो,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “भैया पन्नी वाली कुर्सी मत भूलना साथ ले जाना अब!” एक यूजर ने फुल मस्ती में लिखा, “मुबारक हो फुलेरा के सबसे अच्छे दामाद को!” और कुछ ने तो और भी मजेदार बातें कीं जैसे, “चक्का वाली कुर्सी मिली ना?” और “बस नाराज मत होना अपनी शादी में!”
आसिफ खान ने पंचायत के अलावा मिर्जापुर, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पगलैट, ककुडा, और अग्निपथ जैसी फिल्म और वेब सीरीज में भी काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने हॉरर फिल्म परी में भी अभिनय किया था, जिसमें वे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।