श्रीनगर। श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने निर्धारित सीमा से अधिक केबिन बैग लाने और अतिरिक्त शुल्क मांगे जाने पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों से मारपीट कर दी। इस हमले में एयरलाइन के 4 स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें किसी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर तो किसी का जबड़ा टूट गया। एयरलाइन ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
स्पाइसजेट के मुताबिक, 26 जुलाई को एक सैन्य अधिकारी श्रीनगर से दिल्ली जाने वाले फ्लाइट में चढ़ने वाले थे। उनके पास 16 किलो के दो केबिन बैग थे, जबकि घरेलू उड़ानों में सिर्फ 7 किलो तक की अनुमति होती है। जब अतिरिक्त शुल्क मांगा गया, तो उन्होंने भुगतान से इनकार कर दिया।
इसके बाद उन्होंने बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए जबरदस्ती एयरोब्रिज में प्रवेश कर लिया, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।
CISF ने लौटाया, फिर किया हमला
शिकायत के बाद CISF कर्मियों ने अधिकारी को गेट पर वापस लाया, लेकिन वह और आक्रामक हो गया। एयरलाइन ने बताया कि अधिकारी ने ग्राउंड स्टाफ के 4 सदस्यों पर हमला कर दिया। उसने चेक-इन काउंटर के सूचना बोर्ड से कर्मचारियों को पीटा और गालियां भी दीं।
गंभीर हालत में चारों कर्मचारी
एयरलाइन का कहना है कि हमले में एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, एक का जबड़ा टूट गया, और एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा। हमलावर अधिकारी ने गिरे हुए कर्मचारी को भी लात मारनी जारी रखी।
बाद में CISF ने हस्तक्षेप कर अधिकारी को रोका और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
स्पाइसजेट ने क्या कदम उठाए?
स्पाइसजेट ने:
स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,
अधिकारी को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू की है,
नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, सेना सूत्रों का कहना है कि शीर्ष स्तर पर मामले को गंभीरता से लिया गया है।
