कोरबा। शनिवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बालको चेक पोस्ट लाल घाट के पास हंगामा किया। उन्होंने सड़क पर बड़े पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया और राहगीरों व पुलिस पर पथराव किया। रात करीब 1 बजे हमला शुरू हुआ, जिससे बाइक सवार डरकर भाग गए।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन झाड़ियों में छिपे लोगों ने उन पर भी पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिसकर्मी और चालक सुरक्षित रहे। जब पुलिस पत्थर हटाने गई, तब फिर उन पर हमला हुआ।
रातभर झाड़ियों से पथराव होता रहा, जिससे राहगीर डरे-सहमे रहे और कुछ समय के लिए रास्ता बंद हो गया। घटना की जानकारी बालको थाना पुलिस को दी गई।