भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का सबसे बड़ा आरोपी अनमोल बिश्नोई आखिरकार अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लाया जा रहा है। 19 नवंबर 2025 को उसके दिल्ली पहुंचने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने बाबा सिद्दीकी के परिजनों को ईमेल भेजकर बताया कि अनमोल को 18 नवंबर 2025 को डिपोर्ट कर दिया गया है।
अनमोल बिश्नोई कई हाई-प्रोफाइल अपराधों में वांछित है और उसके खिलाफ भारत में 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इंटरनेशनल ऑपरेटर माना जाता है।
वह लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और विदेश में बैठकर गैंग की पूरी गतिविधियों को संचालित करता था।
लॉरेंस के जेल में रहने के बावजूद गैंग को अनमोल और गोल्डी बराड़ मिलकर चलाते थे।
भारत में अनमोल पर हत्या, एक्सटॉर्शन, धमकी, फायरिंग और हिट-जॉब्स जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल ने ही ली थी।
अनमोल के खिलाफ दर्ज मामले
भारत में कम से कम 18 आपराधिक केस
सलमान खान फायरिंग केस
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साज़िश में भी नाम
एक्सटॉर्शन और धमकी के कई केस
NIA ने घोषित किया 10 लाख रुपये का इनाम
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल की भूमिका
12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जांच में सामने आया:
अनमोल बिश्नोई ‘भानु’ नाम से Snapchat चलाता था
वहीं से वह शूटर्स को निर्देश दे रहा था
हत्याकांड की प्लानिंग और समर्थन विदेश से अनमोल ने किया
यह भी खुलासा है कि विदेशी नेटवर्क के जरिए उसने हथियार और फंडिंग की व्यवस्था की
विदेश में रहकर कैसे चला रहा था गैंग?
अनमोल ने वेस्ट एशिया, ईस्ट अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में क्रिमिनल नेटवर्क फैला रखा था।
वह:
एन्क्रिप्टेड ऐप्स से गैंग को आदेश देता
हिट-जॉब्स और धमकी के टारगेट तय करता
विदेश में सुरक्षित ठिकानों से ऑपरेशन चलाता
वह लॉरेंस का सबसे भरोसेमंद और दाहिना हाथ माना जाता है।
अमेरिका से डिपोर्ट क्यों किया गया?
पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अनमोल भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है
उसने नकली पासपोर्ट बनवाकर नेपाल, दुबई और केन्या होते हुए अमेरिका में शरण लेने की कोशिश की
2024 में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया
जांच और प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमेरिका ने उसे भारत डिपोर्ट कर दिया
भारत लौटते ही वह:
पुलिस और NIA की हिरासत में जाएगा
उससे हाई-प्रोफाइल हत्याओं और अंतरराष्ट्रीय गैंग नेटवर्क पर पूछताछ होगी
परिवार की प्रतिक्रिया
बाबा सिद्दीकी के परिवार ने अमेरिकी ईमेल की कॉपी भी जारी की है। उनका कहना है कि:
“यह न्याय की बड़ी जीत है। अब इस केस में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।”
