Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी भीषण मुठभेड़ जारी है। अभी तक इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन घायल हैं। घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Anantnag Encounter: शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। खुफिया सूचना के आधार पर अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में इंडियन आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने जॉइंट आपरेशन शुरू किया। इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई जिसमें सुरक्षा बलों के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मुठभेड़ कोकरनाग क्षेत्र के अहलान गगरमांडू के घने जंगल में ये मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने जानकारी दी की जब सुरक्षा बलों की ओर से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया तो जंगल में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।