रायगढ़ पहुंचे सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार: दिए सफलता के टिप्स - News4u36
   
 
रायगढ़ पहुंचे सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार: दिए सफलता के टिप्स

रायगढ़ पहुंचे सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार: दिए सफलता के टिप्स

रायगढ़: सुपर-30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के रामलीला मैदान में मंगलवार को युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को सफलता के लिए जरूरी टिप्स दिए।

नालंदा परिसर: एक नया अध्याय

आनंद कुमार ने रायगढ़ में नालंदा परिसर की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इसे अपना नया अड्डा बनाने की बात भी कही। आनंद कुमार अब तक सुपर-30 के जरिए 17 बैच तैयार कर चुके हैं, जिनमें से 510 छात्र बड़ी सफलताएं हासिल कर चुके हैं।

शिक्षा को व्यापार बनाना गलत

मीडिया से बातचीत में आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षा को कमाई का साधन बनाना बहुत गलत है। उन्होंने शिक्षा को निशुल्क और सभी के लिए सुलभ बनाने की वकालत की। उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं को जाति और धर्म से ऊपर उठकर दूसरों के अच्छे गुण अपनाने चाहिए।

कोचिंग संस्थानों पर सवाल

आनंद कुमार ने कोचिंग संस्थानों के व्यवसायीकरण पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कई परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन बेच देते हैं, लेकिन बदले में उन्हें उचित शिक्षा नहीं मिलती। उन्होंने सरकार से हर राज्य में कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त पॉलिसी लागू करने की अपील की।

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर जोर

कोटा में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई।

ओपी चौधरी की तारीफ

आनंद कुमार ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। उन्होंने रायगढ़, रायपुर और दंतेवाड़ा में उनके प्रयासों को उल्लेखनीय बताया और उनकी पहल पर बनने वाली लाइब्रेरी को एक सकारात्मक कदम करार दिया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें