Alia Bhatt Paps Called Aloo Ji: पैपराजी ने आलिया भट्ट को ये क्या बोल दिया,एक्ट्रेस ने चिढ़कर दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो.. - News4u36
   
 
Alia Bhatt

Alia Bhatt Paps Called Aloo Ji: पैपराजी ने आलिया भट्ट को ये क्या बोल दिया,एक्ट्रेस ने चिढ़कर दिया ऐसा जवाब, देखें वीडियो..

Alia Bhatt Paps Called Aloo Ji मुंबई के सेंट रेजिस होटल में बुधवार को जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट का आयोजन हुआ था । जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की, लेकिन इस इवेंट की पूरी लाइमलाइट तो आलिया भट्ट ने अपने नाम कर लिया ।

Alia Bhatt Paps Called Aloo Ji: अपने अभिनय और स्टाइल को लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

एक्ट्रेस के लुक्स ने एक बार फिर से सभी को चौंका दिया। दरअसल,  मुंबई में जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट का आयोजन हुआ था जिसमें एक्ट्रेस पहुंची थी। उसी इवेंट के दौरान का एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि वह पैपराजी पर भड़क उठी है।

पैपराजी ने आलिया भट्ट को कहा आलू जी( Alia Bhatt Paps Called Aloo Ji’)

मुंबई के सेंट रेजिस होटल में जीक्यू के मेन ऑफ द ईयर इवेंट का बुधवार को आयोजन हुआ था। इस मौके पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मरून कलर के शॉट आउटफिट पहने इवेंट में शामिल होने आई

रेड कारपेट पर आलिया ने जैसे ही एंट्री मारी वैसे ही वहां मौजूद सभी पैपराजी उनको ‘आलू जी’ कहकर पुकारने लगे। बस फिर क्या था एक्ट्रेस को इस नाम से चिढ़ आ गई और इसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि “ये फिर क्या नया शुरू हो गया है आलू जी?”। हालांकि, ये कहते हुए वह खुद भी हंस पड़ीं।

इवेंट में पहुंचे थे ये सितारे

इस इवेंट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा आदित्य रॉय कपूर, मौनी रॉय,श्रुति हासन, करण जौहर आदि सेलिब्रिटी शामिल हुए।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें