मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो चुका है, अब 8 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे। इसी बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा,
“चुनाव आयोग मर चुका है, सफेद कपड़ा जो होता है, वो हमें भेंट करना पड़ेगा।”
सपा ने चुनाव आयोग और भाजपा पर लगाए आरोप
सपा ने मतदान प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा। पार्टी ने बुधवार को हुए मतदान के दौरान 20 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई।
🔹 सपा की मुख्य शिकायतें:
✔ बूथ संख्या 43, 44, 45, 46: पीठासीन अधिकारी पर एजेंट को बूथ से बाहर निकालने का आरोप।
✔ बूथ 106, 107, 108: एजेंट को बाहर करने का दावा।
✔ बूथ 11, 12, 13: फर्जी मतदान और एजेंट को प्रवेश न देने का आरोप।
अखिलेश यादव ने वोटिंग के दिन जनता से सतर्क रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था,
“निर्भीक मतदान लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, अपना हक पाने के लिए आगे आइए।”
ओपी राजभर का पलटवार: हार की भूमिका बना रही सपा
योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“अखिलेश यादव हताश हो चुके हैं। हार से पहले ही वे अपनी भूमिका बना रहे हैं। फर्जी आईडी वालों की जांच होगी, इसलिए वे निराधार आरोप लगा रहे हैं।”