मुंबई। अजय देवगन एक बार फिर अपने फैंस को सरप्राइज देने आ रहे हैं, इस बार फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ। यह फिल्म साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अब इसका नया पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें अजय देवगन के साथ फिल्म के अन्य कलाकारों की भी शानदार झलक देखने को मिली है।
🎬 25 जुलाई को होगी रिलीज
फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
👥 फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इस बार अजय देवगन की जोड़ी मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
इसके अलावा फिल्म में दिखेंगे:
रवि किशन
कुब्रा सेठ
संजय मिश्रा
दीपक डोबरियाल
विंदू दारा सिंह
मुकुल देव
चंकी पांडे
नीरू बाजवा
पोस्टर में सभी कलाकारों की झलक ने फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है।
🎥 डायरेक्टर कौन हैं?
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं विजय कुमार अरोड़ा, जो पहले भी कई दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।