Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 241 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। अब हादसे के तीसरे दिन NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) को विमान के पिछले हिस्से से एक एयर होस्टेस का जला हुआ शव मिला है।
शव की पहचान पर सवाल
NSG टीम को जो शव मिला है, वो पूरी तरह जला हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि यह शव पटना निवासी मनीषा थापा या मणिपुर निवासी नगनथोई शर्मा में से किसी एक का हो सकता है। लेकिन फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। DNA टेस्ट के जरिए ही पुष्टि हो सकेगी।
कहाँ से मिला शव?
NSG के अधिकारियों ने बताया कि यह शव विमान के उस हिस्से से मिला है जो मेडिकल कॉलेज की मेस में फंसा हुआ था। वहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल था।
NSG की जांच जारी
NSG सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान टीम को विमान के पिछले हिस्से में यह शव मिला। जांच के बाद शव को DNA परीक्षण के लिए भेजा गया है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो और नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार निगरानी में हैं और अपडेट दे रहे हैं।
कौन थीं थापा और शर्मा?
मनीषा थापा और नगनथोई शर्मा पिछले दो सालों से एयर इंडिया में एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत थीं। हादसे के बाद से दोनों लापता थीं। अब बरामद शव इन्हीं में से किसी एक का हो सकता है।