रविवार के दिन Salman Khan के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया था। सभी फैंस अपने फेवरेट एक्टर को लेकर काफी चिंतित थे। इन सबके बीच अब, एक्टर ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है । आइए देखें उनके वीडियो में क्या है।
सलमान खान के मुंबई वाले घर के बाहर 14 अप्रैल की सुबह गोलियां चलाई गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना तड़के सुबह करीब 4:55 बजे हुई, वारदात को मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग ने अंजाम दिया है, जिन्होंने हवा में तीन से चार गोलियां दागी थी।
इंस्टाग्राम पर Salman Khan का पोस्ट
Salman Khan ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमे वे अपने नए ब्रांड ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग’ का प्रचार करते दिख रहे हैं, एक्टर ने जानकारी दी है की यह ब्रांड दुबई में उपलब्ध होगा।
Whatsapp Channel |
गोलीबारी की घटना के बावजूद भी सलमान खान ने अपना काम जारी रखने और फिल्मों की शूटिंग को पूरा करने का निर्णय किया है। नई रिपोर्टों के मुताबिक, एक्टर इसके पीछे जो भी जिम्मेदार लोग है उनपर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते हैं और वो इसके बाद भी अपना काम करते रहेंगे।
Salman Khan का वीडियो सामने आते ही सभी फैंस को थोड़ी राहत महसूस हुई,और वे इसपर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहें हैं।
एक ने कॉमेंट कर लिखा- करोड़ों फैंस की दुवा आपके ऊपर है। तो एक अन्य फैन ने लिखा- भाई का तो कोई बाल तक बाका नहीं कर सकता। करोड़ों फैंस ने उनको दुआएं भेजी हैं।