इन दिनों Aditya Narayan से जुड़ा मामला खूब चर्चा में। एक कॉन्सर्ट में सिंगर ने फैन का फोन छीनकर उसे दूर फेंक दिया था।इसका वीडियो सामने आते ही लोग Aditya पर बुरी तरह भड़कते दिखे।
गायक ने बीते दिन ही इस घटना पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी, वहीं, अब वह छात्र भी सामने आ गया है, जिसका Aditya Narayan ने फोन फेका था। उस छात्र ने गायक पर कई आरोप लगाए हैं।
छात्र ने घटना पर दिया बयान
छात्र का नाम लोवकेश चंद्रवंशी है जो ‘कॉन्सर्ट के दौरान मंच के सामने खड़ा हुआ था। लड़के ने बताया कि आदित्य जिस वक्त परफॉर्म कर रहे थे उसी बीच वे सभी के फोन भी लेकर अपनी सेल्फी खींच रहे थे।
मैं ठीक मंच के पास ही था इस वजह से सेल्फी के लिए अपना फोन भी मैने उन्हें दे दिया लेकिन अपने माइक से मेरे हाथ पर उन्होंने मार दिया और फिर बिना किसी कारण मेरा फोन भी दूर फेंक दिया।
छात्र ने गायक पर लगाया आरोप
छात्र ने आगे कहा, ‘सभी बहुत सी बातें बोल रहे हैं लेकिन यह सही है। किसी ने उन्हें वास्तव में नहीं मारा, हम सब अपने फोन उन्हें सेल्फी के लिए ही दे रहे थे। मेरे फोन को दूर फेंकने के बाद भी वह सभी के साथ अच्छे से सेल्फी क्लिक करते रहे।
केवल उन्हीं को पता हैं कि उस वक्त उनका मूड कैसा था।’ छात्र से जब ये पूछा गया कि क्या वह इस मामले में पुलिस में शिकायत देंगे,तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘ पुलिस में मैं शिकायत नहीं कराना चाहता। मैं सहज नहीं हूं और कार्रवाई भी नहीं करूंगा। क्योंकि मुझे भी डर है।’