सुकमा। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में बड़ी कार्रवाई हुई, जहां सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा।
ACB ने मौके से रकम, मोबाइल और जरूरी दस्तावेज जब्त किए। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
दोपहर में मारा छापा, शिकायत की पुष्टि के बाद बिछाया ट्रैप
जानकारी के अनुसार, ACB जगदलपुर की टीम करीब दोपहर 1:30 बजे आरईएस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में पहुंची।
सब इंजीनियर प्रदीप बघेल कथित रूप से एक निर्माण कार्य का भुगतान करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे।
शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया।
पुलिया निर्माण भुगतान में मांग रहा था 5% कमीशन
सूत्रों के मुताबिक, सब इंजीनियर बघेल छिंदगढ़ ब्लॉक के चियूरवाडा पंचायत में हो रहे पुलिया निर्माण कार्य के भुगतान के लिए 5 प्रतिशत रिश्वत मांग रहे थे।
पंचायत सचिव लंबे समय से भुगतान के लिए चक्कर काट रहा था, लेकिन सब इंजीनियर ने “पैसे दिए बिना चेक नहीं काटने” की शर्त रखी थी।
जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय राशि (30 हजार रुपये) उन्हें सौंपने के लिए हाथ बढ़ाया, उसी क्षण ACB टीम ने मौके पर पहुंचकर बघेल को गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप
ACB की इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। मामले में आगे की प्रक्रिया ACB द्वारा की जा रही है और सब इंजीनियर से पूछताछ जारी है।
