नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज – दहशत और भी ज्यादा - News4u36
   
 
नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज – दहशत और भी ज्यादा

नुसरत भरूचा की ‘छोरी 2’ का ट्रेलर रिलीज – दहशत और भी ज्यादा

नुसरत भरूचा की मोस्ट अवेटेड फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले भाग छोरी को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिली थी, और अब इसके दूसरे भाग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और भी डरावनी होगी कहानी

ट्रेलर से साफ है कि इस बार डर और रहस्य का लेवल और बढ़ गया है। नुसरत भरूचा फिर से साक्षी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि सोहा अली खान भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक मां के इमोशन्स और सुपरनैचुरल हॉरर के मेल से भरी हुई है, जहां वह अपनी बेटी को बचाने के लिए खौफनाक ताकतों से लड़ती है।

लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया

ट्रेलर ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। कुछ लोगों ने इसे तुम्बाड़ जैसी क्वालिटी वाली फिल्म बताया, तो किसी ने कहा कि अगर ये थिएटर में रिलीज होती तो और भी बड़ा धमाका कर सकती थी।

कब और कहां देख सकते हैं?

फिल्म छोरी 2 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें नुसरत के अलावा गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म एक ऐसे समाज की सच्चाई को उजागर करती है, जहां बेटियों को जन्म के साथ ही मार दिया जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार छोरी 2 कितना खौफ और रोमांच पैदा करती है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें